Best 5 Washing Machine Buying Tips in Hindi

 

Best 5 Washing Machine Buying Tips in Hindi

Best Washing Machine Buying Tips In Hindi & Best 5 Washing Machine In India

बेस्ट वॉशिंग मशीन ख़रीदने के टिप्स हिंदी में और बेस्ट 5 वॉशिंग मशीन इन इंडिया


Friends अगर देखा जाए तो आज के समय में  सबसे भारी  काम महिलाओं को हाथ से कपड़े धोना ही होगा।

क्योंकि एक तो घर के और दूसरे कामो का Pressurre और फिर ये कपड़े, इतना Time लेते हैं और मेहनत तो कई गुना ज्यादा लेते हैं।

लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है उसी तरह से AutomaticWashing Machine की Demand बढ़ती ही जा रही है।

क्योंकि ये हमारा Time काफी हद तक बचाती है, और मेहनत तो ना के बराबर लगती है, जितने देर में Machine में कपड़े धुलते हैं इतनी देर में आप बाकी के काम निपटा लेती है सबसे बड़ा फायदा आपको इन Machines से यही मिलने वाला है।

अब आपके मन में Question आ रहे होंगे की आटोमेटिक मशीन  की तो कीमत ज्यादा होती है और साथ ही कई लोग यह भी मानते हैं की इसमें Water की बहुत बर्बादी होती है।

हम आपके मन में बैठे हर Question का Answer देने की कोशिश करेंगे की क्यों आटोमेटिक मशीन में switch करने का यह सही Time है और इसके फायदे क्या हैं।

इसी के साथ Market में मौजूद कुछ अच्छी फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन की जानकरी भी देंगे, और साथ ही कुछ Best Quality की मशीनों के बारे में भी बताएंगे।

दोस्तों इस समय फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन सबसे ज्यादा Trend में हैं, इसमें एक टब होता है जिसमे आप कपड़े Wash भी कर सकते है और Dry भी कर सकते हैं।

फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन में दो तरह की मशीने देखने को मिल जाती है –

1. Top Load Washing Machine
2. Front Load Washing Machine

दोस्तों सबसे पहले हम आपको टॉप लोड वाशिंग मशीन की जानकारी देते है।

Top Load Washing Machine –

Friends ये Washing Machine सेमी आटोमेटिक  होती है, यानी इस Machine में आपको एक Sideकपड़े Wash करने के लिये मिलती है और दूसरी Side मिलती है आपको कपड़े सुखाने के लिये, Friends ये Machine थोड़ी बड़ी होती है और ये ज्यादा जगह लेती है।

इसका Wash टब Drum वर्टीकल होता है। इसमें कपडे डालने के लिए ऊपर की ओर Door दिया गया होता है।

Top Load Washing Machine में फ्रंट Load Machine के मुकाबले कम बिजली खर्चा होती है, अगर Light चली जाए तो आप आसानी से इसमें से कपड़े निकाल सकते हैं और इसकी कपड़े सुखाने वाली Machine तो Inverter पर भी चल सकती है जिससे आप आसानी से कपड़े निकाल सकते हैं।

इस Machine में आप एक बार के Surf में 2 से 3 बार कपड़े धो सकते हैं, सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन Average Wash Quality उपलब्ध करवाती है।

इसमें कपड़ों में दाग रहने पर आपको Wash के बाद भी खुद Scrub करना पड़ता है।

Friends इस Machine को आप आसानी से कहीँ भी खिसका सकते है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह Shift कर सकते हैं।

इसका Wash Circle एक बार शुरू होने के बाद भी इसमें कपड़े डाल सकते हैं, और इसका Wash Circle भी काफी Fast होता है।

Friends एक बात आपको और बता दें कि इसमें लगातार पानी की Supply की जरुरत होती है, लेकिन इसकी Wash Quality औसत होती है, इसके कुछ Models में ही Hot Water Wash की सुविधा होती है, सभी Model में ये सुविधा उपलब्ध नही होती है।

Friends अगर आपका Budget 10 से 15 हजार के बीच है तो आप इस Machine को ले सकते हैं।

Friends अब बात करते हैं फ्रंट लोड वाशिंग Machine की, बात करेंगे की ये Machine आपको कोन कोन सी सुविधा उपलब्ध कराती है।

Front Load Washing Machine –

Friends अगर आप बहुत ज्यादा Busy रहते हैं और आप चाहते हैं की बिना कपड़ो पर हाथ लगाये आपके कपड़े धुल जाएं तो ये Washing Machine आपके लिये Best Option है।

इसका Wash टब Horizontal होता है। इसमें कपडे डालने के लिए Machine के सामने की ओर Door दिया गया होता है, इस Machine में आपको Top Load machine से ज्यादा Feature मिल जाते हैं।

Friends बस आपको एक बार इस Machine को Set कर देना है और ये Machine Automatically पूरी तरह से आपको सूखे हुए कपड़े देती है।

और Friends आपको इस Machine में बात और भी देखने को मिल जाती है की अगर Light चली जाए तो Front Load वाशिंग मशीन आपको तब तक कपडे निकालने नहीं देगी जब तक बिजली वापस नहीं आ जाती और Wash Circle पूरा नहीं हो जाता।

ये फ्रंट लोड Machine , Top Load Machine से ज्यादा बिजली कन्जूम करती है क्योंकि इस Machine में Top Load Machine से ज्यादा Feature मिल जाते है।

इस Machine में सिर्फ एक बार में 12, 13 कपड़े ही धुलते हैं, बस आपको एक बार इसमें सिर्फ डालना है और आपको ये पूरी तरह से Complete काम देती है, लेकिन इस Machine में एक बार का Detergent एक बार ही Use होता है, अगर एक बार आपको फिर कपड़े धोना है तो आपको फिर से पूरा Process करना पड़ता है।

ये Machine आपको Best Wash Quality देती है, यह सभी प्रकार के Delicate कपड़ों को भी Handle कर सकती है।

इस Machine में Wash Circle धीमा और लम्बा होता है, इसके Special Bled बहुत ही बढ़िया Wash करते हैं इसमें आपको न ही कोई कपड़ो को Scrub करने की भी जरूरत नही पड़ती।

इसका Weight बहुत ज्यादा होता है जिससे इसे हिलाना मुश्किल होता है, इसलिये आपको इसको एक ही जगह Adjust करना पड़ता है, लेकिन ये Size में छोटी होती है, ये छोटी सी जगह में भी Adjust हो जाती है।

इसमें लगातार और Pressure के साथ Water Supply की जरुरत होती है, और ये Top Load Machine से ज्यादा पानी खर्च करती है, लेकिन इस Machine में Top Load Machine से ज्यादा आराम रहता है।

तो Friends अगर आपका 20 से 25 हजार का Budget है तो आप ये Machine ले सकते हैं।

Best 5 Washing Machine In India 

LG 8.0 kg Semi-automatic Top Loading Washing Machine (P9037R3SM, Dark Blue)

Best Washing Machine in india


  • This product comes ready to use and does NOT require installation or demo. All product features are presented in the user manual that comes with the product.

  • Semi-automatic top-loading washing machine; 8.0 kg capacity

  • 2 years product warranty

  • Plastic body, Transparent top, Magic wheels

  • Rat away technology

👆

Whirlpool 7.2 Kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (ACE SUPREME PLUS 7.2, Coral Red, Ace Wash Station)



  • Ace wash station - Now sort, stack and carry your clothes on the machine itself

  • In-Built Scrubber: Added in the Wash tub to give Clothes the perfect wash

  • No of Wash Programs - 3 ( Delicate, Normal and Heavy)

  • SUPERSOAK TECHNOLOGY - Easy removal of tough dirt by continuous soaking and scrubbing action for 25 minutes

  • EASY MOBILITY - Equipped with 4 wheels, the machine can be moved around by sliding it with ease.

  • The maximum spin speed of 1400 RPM for superior drying of clothes

  • Auto restart, End of cycle buzzer

👆

Onida 6.5 kg Washer Only (WS65WLPT1LR Liliput, Lava Red)



  • This product comes ready to use and does NOT require installation or demo. All product features are presented in the user manual that comes with the product.

  • Semi-automatic top-loading washer only, It comes with a powerful motor of 270 W, which combined with its hydrologic pulsator generates powerful water flow action to ensure better cleaning of your clothes

  • Capacity 6.5 kg: Suitable for families with 3 to 4 members

  • Warranty: 1 year comprehensive and 6 additional years on motor

  • 800 RPM: Higher the spin speed, faster the drying time

  • Special features:, 2 wash programs, 270 W powerful motor

  • Easy Returns: This product is eligible for a full refund within 10 days of delivery in case of any product defects, damage, or features not matching the description provided

👆

LG 8.0 Kg 5 Star Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (FHM1208ZDL, Luxury Silver, Direct Drive Technology)



  • Fully automatic front load washing machine: best wash quality, energy, and water-efficient

  • Energy Rating 5 Star: best in class efficiency

  • Capacity 8.0 kg: Suitable for bachelors & couples

  • Warranty: 2 years on product, 10 years on motor (T&C)

  • 1200 RPM: higher spin speeds helps in faster drying

  • 10 washing programs

  • Special features: inverter direct drive motor, fast & Clean wash with 6 Motions, child lock, time delay, crome on the door, Jog dial for programs selection, smart diagnosis, Baby Care

  • Included Components: 1 unit of machine, 1 unit of the drain hose, 1 unit OT hose, 1 unit of QRG, 1 unit of the user manual

👆

DMR 3 kg Portable Mini Washing Machine with Dryer Basket (DMR 30-1208, Blue)



  • This product comes ready to use and does NOT require installation or demo. All product features are presented in the user manual that comes with the product.

  • Single tub portable washing machines

  • 3 kg capacity

  • Package contents: Washing machine, Inlet pipe, Drainpipe

  • Warranty: 1-year comprehensive warranty on the product

👆


यह पोस्ट Best Washing Machine in Hindi कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताएं