Best 5 Power Bank In India & Buying Tips

 

Best 5 Power Bank In India & Hindi

Power Bank Buying Tips In Hindi & Best 5 Power Bank In India

पावर बैंक ख़रीदने के टिप्स हिंदी में और भारत में सर्वश्रेष्ठ 5 पावर बैंक

Click here - Best Seller Power Bank At Amazon

Powerbank क्या है?

Friends तो हम सभी जानते हैं की आज के Time में हमारे लिए Smartphone कितना ज़रूरी है इसके बिना तो आज कल किसी का काम ही नही चलता है।

अगर आप Travelling ज्यादा करते हैं, या आप काफी Time तक बाहर रहते हैं तो सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब आपके Mobile की Battery Down होने लगती है, अब हर जगह Mobile Charge करने की सुविधा उपलब्ध तो नही होती, तो इसलिये आज हम आपकी इस परेशानी का Solution लेकर आएं है।

जी हां दोस्तों Friends आज हम आपको पॉवर बैंक  के बारे में बताने बाले है, Friends नाम सुन कर ही आपको समझ में आ  गया होगा की ये क्या काम करेगा, शायद  आप में से कुछ लोग इसके बारे में ठीक से ना जानते हो तो आज हम आपको बताएंगे की पॉवर बैंक आखिर है क्या?

Friends पॉवर बैंक एक ऐसा Device है जिसे आप अपने साथ बाहर ले जाने से पहले Charge करना पड़ता है आप इस Device से तीन से चार बार अपने Mobile को Charge कर सकते है और साथ ही इसे Carry करना भी बहुत Easy होता है।

Friends तो अब आप अच्छी तरह से समझ ही गये होंगे की असल में पॉवर बैंक क्या है, लेकिन Friends किसी भी पॉवर बैंक को लेने से पहले आपको उसकी Guide Lines ज़रूर पता होनी चाहिये की आपको एक बढ़िया सा पॉवर बैंक लेने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

Friends आजकल Market में काफी सारे कम दाम में भी पॉवर बैंक मिल जाते है लेकिन क्या उन पर  भरोसा करना ठीक है अगर आप एक गलत पॉवर बैंक ले लेते हैं तो हो सकता है ये आपके Mobile की Battery को खराब कर दे और फिर आपको एक और नई Problems मोल लेनी पड़े।

इसलिये आज हम आपको बताएंगे की एक अच्छा पॉवर बैंक लेने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये और कुछ ऐसे अच्छे पॉवर बैंक के बारे में भी बताएंगे जो आपके Mobile की Battery के लिए Best रहेंगे।

Power Bank लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

Capacity - 

Friends सबसे पहले हम आपको बता दे की एक पॉवर बैंक खरीदते Time , पॉवर बैंक की आपको Capacity को ध्यान में रखना है ये आपको 1,500 से लेकर 20,000, 30,000 तक की Capacity(mAH) में मिल जाती हैं।

इनको आप अपने Mobile के mAH के हिसाब से ले सकते है जैसे अगर आपके Mobile की Battery 5000 mAH है तो आपको 20000 mAH का पॉवर बैंक लेना है।

लेकिन आपको यहाँ एक बात का और ध्यान में रखना है की अगर आपके Mobile की Battery 5000 mAH है तो इसका मतलब ये बिलकुल भी नही की ये आपकी Battery को 4 बार Charge करेगा, Friends अब आप सोचेंगे की पॉवर बैंक जब 20000 mAH है तो ऐसा क्यों होता है,

ऐसा इसलिये होता है की जब ये Mobile को Charge करता है या जब पॉवर बैंक आपके Mobile में अपनी Energy Transfer करता है तब दोनों के Conversion में कुछ Lossis होते है, Friends Normally आपको पॉवर बैंक की Capacity जो होती है वो 75% से 90% तक मिलती ये Depend करता है की अपने किस Brand का पॉवर बैंक लिया है।

हर Company के Power Bank की Efficeincy अलग अलग मिल जाती है कुल मिला कर आपको बता दे की आपको 20000mAH में 20000mAH की Efficeincy नही मिलती है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है।

और साथ ही साथ आपको अगर एक सही Power Bank की Performance को Judge करना है तो अगर आप अपने Mobile को एक से दो बार Charge करते हैं तो आपको कुछ भी पता नही चल पायेगा, लेकिन इसको आपको 5 से 6 बार Use करना होगा क्योंकि पॉवर बैंक जो होते हैं वो 4 से 8 बार Charge के बाद ही सही Performance देते है यानि अपने अधिकतम आउटपुट तक पहुँच पाते हैं इसलिये आपको पॉवर बैंक को इतना तो Use करना पड़ेगा।


Pass Through Charging

आपको बता दे ये Feature सभी Company के पॉवर बैंक में नही होता है ये कुछ ही Power Bank में होता है लेकिन ये है बड़े काम का Feature।

क्योंकि Friends जब आप एक New Power Bank लेते हैं तो आपको Power adaptor साथ में नही मिलता है Only USB Cable मिलती है।

हम सभी के पास एक ही adapter होता है जो आपके Phoneमें होता है, तो आप इस feature से क्या कर सकते है उस adapter से अपने Power Bank को Connect कर दीजिए और फिर उसी Time उस Power Bankसे अपने Mobile को Connect कर दीजिये

और अगर आप रात में Switch On करके सो जाते हैं तो ये सबसे पहले आपके Mobile को Charge करेगा और फिर आपके Power Bank को Charge कर देता है उससे आपको दोनों ही Device आपको Charge मिल जाते है तो Friends ये बहुत ही काम का Feature है तो आप इस Feature को भी ध्यान में रखते हुए पॉवर बैंक खरीदें।

Protection

आपको अपने पॉवर बैंक के प्रोटेक्शन का भी काफी ध्यान रखना है क्योंकि आप बहुत ही High Capacity Battery अपने साथ में रख रहे हैं चाहे वो आप अपने Pocket में या किसी Bag में Carry कर रहे हैं।

तो आपको इसके प्रोटेक्शन का भी खास ध्यान रखना है।

Friends जितनी भी बड़ी-बड़ी Company हैं पॉवर बैंक को बनाने बाली जैसे सैमसंग, सोनी, श्याओमी आदि। ये Companies प्रोटेक्शन के लिये पॉवर बैंक  के साथ चार तरह की Protection देती हैं –

Over चार्जिंग , over वोल्टेज , short सर्किट  key and access टेम्प्रेचर .

अगर आपके पॉवर बैंक के साथ ये प्रोटेक्शन है तो आप पॉवर बैंक को Safelly कहीँ भी Carry कर सकते है।

इससे न आपके Mobile की Battery का कोई नुकसान होगा और ना ही आपके पॉवर बैंक का तो इन बातों का आपको Power Bank खरीदते समय ध्यान रखना है।

Output Ports

Friends अलग अलग पॉवर बैंक में आपको अलग अलग तरह के आउटपुट मिल जाते है किसी में आपको 1 आउटपुट मिलता है किसी में 2 और किसी में आपको 4 आउटपुट तक मिल जाते हैं।

वो आप अपनी ज़रूरत के  हिसाब से आप ले सकते हैं जैसे आपको अपने friends का भी Phone लगाना है तो आप एक से ज्यादा आउटपुट वाला तक ले सकते हैं, Friends आपको Power Bank में पॉवर ज़्यादा वाला देखना है और साथ ही इसमें आपको पोर्ट्स को देखना है की आपकी ज़रूरत के हिसाब से है या नही।

Friends किसी किसी Power Bank में अगर आपको दो आउटपुट मिलते हैं तो हो सकता है की एक उसमे कम पॉवर का हो दूसरा ज्यादा Power का या दोनों ही ज्यादा पॉवर के हो सकते हैं।

Quick Charging

Friends आपको यहाँ ध्यान रखना हैं की आपका पॉवर बैंक में क्विक Charging का Option  है की नही।

ऐसे भी Power Bank आते हैं जिनमे ये Feature भी होता और अगर आपके Mobile में भी क्विक Charging का Feature है तो बहुत ही जल्दी अपने Mobile को Power Bank से Connect करके Battery को Full कर सकते हैं।

Utility

Friends कई पॉवर बैंक में invilt torch light का System भी मिलता है, ये Feature आपके काम आ सकता है, और बहुत से Power Bank में Invilt Torch के साथ आपको Bluetooth Spyker, FM आदि का System भी मिल जाता है।

Friends अगर आप Interested हैं इन Feature में तो आप ये सब Feature भी अपने Power Bank ले सकते हैं।

Importance

सबसे Important बात आपको हम रेकोमेण्ड करते हैं की आप कभी Local Market से Power Bank न खरीदें वो आपकी Mobile की Battery को खराब भी कर सकते हैं।

आपको Local Market में भले ही 10,000mAH, 5,0000mAH बताया गया हो लेकिन उनकी कोई Guaranty नही होती है वो बिलकुल Fake हो सकती हैं।

ये आप हमेशा किसी Trusted website से ले सकते हैं लेकिन यहाँ पर भी आपको ध्यान रखना की बहुत सी ऐसी Fake Website भी होती हैं जो दिखाती कुछ हैं और देती कुछ हैं तो आपको क्या करना है आपको Rating और Reviews देख कर ही कोई भी पॉवर बैंक लेना है।

Friends अब हम आपको बताएंगे की आपको कौन कौन Brand के Power Bank ले सकते हैं –

Best 5 Power Bank In India


1 - Samsung EB-P1100BSNGIN 10000mAH Lithium Ion Power Bank 

Best Power Bank In India


  • 10000mAH lithium-ion battery

  • 10000mAh power bank for fast charging in and out

  • Multiple fast charges -in and out, dual-port support

  • Metalling slim design charging points

  • 1-year manufacturer warranty

  • Country of Origin: India


👆

2 - Mi 20000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black) with 18W Fast Charging



  • It will charge a 3000mAh phone battery 4 times And It will charge a 4000mAh phone battery 3 times

  • Output: Double USB output 9V|2A, 18 Watts Fast Charge

  • Body: Metal Frame |Weight: 430 grams

  • Included in the box: 1 Micro USB Cable, 1 User Manual, and 1 Power Bank (Charger not included)

  • Warranty: 6 months domestic warranty | For queries contact_us on [ 18001036286 ]

  • Time to Recharge - Approx 6.7 hours(18W- 9V/2A charger, standard USB cable) OR Approx 10 hours(10W- 5V/2A charger, standard USB cable)

👆

3 - Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Red)

Best Power bank of India


  • It will charge a 3000mAh phone battery 2.1 times And It will charge a 4000mAh phone battery 1.4 times

  • Output: Double USB output 9V|2A, 18 Watts Fast Charge

  • Body: Metal Frame | Weight: 278 grams

  • Included in the box: 1 Micro USB Cable, 1 User Manual, and 1 Power Bank (Charger not included)

  • Warranty: 6 months domestic warranty | For queries please contact_us on: [ 18001036286 ]

  • Time to Recharge - Approx 4.5 hours(18 W- 9V/2A charger, standard USB cable) OR Approx 6 hours( 10-5V/2A charger, standard USB cable)

👆

4 - INTEX 10000mAH Li-Polymer Power Bank Mini (White) with Fast Charging

Best Power bank in india


  • 10000mAh Li-Polymer Battery, Fast Charging

  • 12 Months Domestic warranty

  • Output: Double USB Output 5V-2.1A

  • It will charge a 5000 mAh phone battery up to 1.5 times

  • Time to Recharge - Approx 4.5 hours, Standard USB cable

👆

5 - Redmi 10000 mAh Fast Charging Slim Power Bank (Black, 10W Fast Charging, Dual Ports)



  • Capacity: It will charge a 3000mAh phone battery 2.1 times & It will charge a 4000mAh phone battery 1.75 times

  • Output: Double USB output 5.1V/2.6A 10 Watts Fast Charge (Intelligently adjusts power output up to 10W to deliver fast & efficient charging for each connected device)

  • Body Material: Plastic | 246.5 grams

  • Included in the box: 1 Micro USB Cable, 1 User Manual, and 1 Power Bank (Charger not included)

  • Input & Charge time: Approx 7.5 hours( 10W(5V/2A) charger, standard USB cable)

  • USB Ports: Dual input ports (Micro USB & Type-C)

  • Warranty: 6 months domestic warranty | For queries please contact 18001036286


👆

Best 5 Power Bank In India (बेस्ट 5 पावर बैंक इन हिंदी) यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरुर बताये 

Must Read -  Best Earphones & Wired Earphones in India (Top 5 )

Must Read - Top 5 Best Bluetooth Earphones Under 2000 In India